trinamool-called-cheating-dinesh-trivedi
trinamool-called-cheating-dinesh-trivedi

दिनेश त्रिवेदी को तृणमूल ने कहा धोखेबाज

कोलकाता, 06 मार्च (हि. स.)। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। इसके बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें दगाबाज और मौकापरस्त करार दिया है। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'कृतघ्न' हैं। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के साथ विश्वासघात किया। दिन में त्रिवेदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पिछले कई वर्षों में उन्होंने कुछ नहीं कहा। अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें पार्टी से शिकायत हो गई। वह कृतघ्न हैं और उन्होंने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। घोष ने आरोप लगाया कि त्रिवेदी पार्टी में कई पदों पर रहे और उन्हें कई जिम्मेदारियां दी गईं। इस समय जब पार्टी के लिए कुछ करने का समय आया तो उन्होंने विश्वासघात किया। तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा कि त्रिवेदी जैसे लोगों ने अपने कार्यकाल में सत्ता का आनंद लिया और चुनाव के समय पार्टी छोड़ दी। उल्लेखनीय है कि गत आठ फरवरी को दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा के पटल पर ही सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in