trihamaam-around-the-world-more-than-12-thousand-infected-people-die-in-one-day-from-corona
trihamaam-around-the-world-more-than-12-thousand-infected-people-die-in-one-day-from-corona

विश्वभर में त्राहिमामः कोरोना से एक दिन में 12 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत

अजीत तिवारी वॉशिंगटन, 28 मई (हि.स.)। दुनिया में कोरोना महामारी से हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। विश्व में बीते 24 घंटे के दौरान 12 हजार से अधिक लोगों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस दौरान साढ़े पांच लाख से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए। जॉन्स हॉपकिन्स के डाटा के अनुसार, गुरुवार सुबह कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 16 करोड़ 81 लाख 80 हजार से अधिक हो गया। जबकि मरने वालों की संख्या 34 लाख 94 हजार से ज्यादा हो गई है। इसमें 3,847 सर्वाधिक मौत का आंकड़ा भारत से है और 2,73,69,093 संक्रमित मिले हैं। वहीं, ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 80 हजार संक्रमण के नए मामले आए है और 2000 लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील में अबतक एक करोड़ 62 लाख 75 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं और चार लाख 54 हजार से ज्यादा मौत हुई है। वहीं, बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थानों को 12 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में चौथी बार लॉकडाउन लगाया गया है। नए वैरिएंट के फैलने पर यह कदम उठाया गया है। अफ्रीका में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 47 लाख 77 हजार से अधिक हो गया जबकि इस महाद्वीप में अबतक एक लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in