transfer-of-113-crores-to-the-accounts-of-11-lakh-workers-in-mp
transfer-of-113-crores-to-the-accounts-of-11-lakh-workers-in-mp

मप्र में 11 लाख श्रमिकों के खातों में 113 करोड़ की राशि ट्रांसफर

भोपाल, 25 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 11 लाख 28 हजार निर्माण श्रमिकों के खातों में 112 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित (ट्रांसफर)की। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माण श्रमिकों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए कहा है कि, आगामी एक जून से प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया जाएगा। ऐसे में आपको पूरी सावधानी रखनी है। मास्क लगाना है, एक दूसरे से दूरी रखनी है, कहीं भीड़ नहीं करनी है, बार-बार हाथ धोने हैं। सबको वैक्सीन लगवाना है। इन सब सावधानियों का पालन करते हुए हम कोरोना से लड़ते भी रहेंगे और काम धंधा भी करते रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शासन द्वारा सभी गरीबों, जिनमें निर्माण श्रमिक भी शामिल हैं, उन्हें पांच माह का प्रति सदस्य पांच-पांच किलो प्रतिमाह निशुल्क राशन दिया जा रहा है, जिसमें तीन माह का राशन राज्य सरकार व दो माह का केन्द्र सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टीकमगढ़ जिले के निर्माण श्रमिक परीक्षित अहिरवार, इंदौर की शशि वर्मा, मंडला की गिरिजा वनवासी, भिंड के प्रसाद राठौर तथा सीहोर की लता मालवीय से बातचीत की। उन्होंने इन सभी से पूछा कि कोरोना के दौरान पाबंदियां लगाने पर वे अपने भाई से गुस्सा तो नहीं हैं। यदि कोरोना कर्फ्यू नहीं लगाया जाता तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित नहीं होता। यह जरूरी था। अब कोरोना नियंत्रित हो गया है, अत हम धीरे -धीरे पाबंदियां खत्म करेंगे। स्थानीय क्राइसिस मेनेजमेंट समूह निर्णय करेंगे कि क्या खुले और कब-कब खुले। सभी ने कहा कि ये तो जरूरी था। ये नहीं होता तो कोरोना नहीं जाता। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in