traffic-will-start-only-after-testing-on-sehore-bridge-gopal-bhargava
traffic-will-start-only-after-testing-on-sehore-bridge-gopal-bhargava

सीहोर के पुल पर टेस्टिंग के बाद ही शुरु होगा यातायात : गोपाल भार्गव

भोपाल, 2 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सीप नदी पर बने पुल का कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा उद्घाटन किए जाने से चचार्ओं में है। राज्य के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने साफ कर दिया है कि इस पुल की टेस्टिंग के बाद ही यातायात शुरु हो सकेगा। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि नसरुल्लागंज के पास सीप नदी पर बने पुल का कार्य पूर्ण होने और विभाग द्वारा टेस्टिंग उपरांत ही यातायात की अनुमति दी जाएगी। उससे पूर्व जबरन वाहन निकालना शासन के नियमों के विपरीत है। यह आमजन के लिए जानलेवा भी हो सकता है। लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सीहोर जिले में नसरुल्लागंज खातेगांव मार्ग पर सीप नदी पर जल मग्नीय पुल का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है। अभी स्ट्रक्ट्रल कार्य अंतिम स्टेज पर है। अभी उसका ट्रैफिक लोड टेस्टिंग होना बाकी है। यह होने के बाद ही इसे विधिवत शुरू किया जा सकता है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पूर्व लोक निर्माण मंत्री वर्मा ने फीता काटकर पुल पर आवागमन शुरु करा दिया था। इस पर सियासत भी खूब हुई और वर्मा के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण भी दर्ज कराया गया है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बुधवार को दोपहर पश्चात कतिपय व्यक्तियों ने पुल के दोनों ओर से लगाए गए बैरिकेट्स को हटाकर दो वाहनों को पार किया गया है जो नियमानुसार गलत है। वैसे भी तकनीकी रूप से इस तरह की कार्रवाई निर्मित सरंचना को नुकसान पहुंचा सकती है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in