tourists-will-be-able-to-enjoy-night-safari-in-bhopal39s-van-vihar
tourists-will-be-able-to-enjoy-night-safari-in-bhopal39s-van-vihar

भोपाल के वन विहार में रात की सफारी का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

भोपाल, 10 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और यहां बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू में रात्रिकालीन शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी पर्यटकों के लिए फिर शुरू कर दी गई है। वन विहार के संचालक एच.सी. गुप्ता ने बताया कि पहली सफारी समय शाम सात से आठ बजे और दूसरी सफारी रात्रि साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक निर्धारित रहेगी। वन विभाग के अनुसार, पर्यटक अपनी बुकिंग एम.पी. ऑनलाइन से सभी दिन अपरान्ह चार बजे तक करा सकेंगे। इसके अलावा वन विहार के प्रवेश क्रमांक दो पर सीधे बुकिंग भी करवाई जा सकती है। राज्य में कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटकों गतिविधियां कमजोर पड़ गई थी, मगर अब स्थितियां बदल रही हैं। यही कारण है कि पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटको को लुभाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। इसी क्रम में अब भोपाल के वन विहार में रात की सफारी भी शुरू कर दी गई है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in