tourism-sector-will-get-benefit-by-giving-free-visa-to-first-five-lakh-foreign-tourists-prahlad-singh-patel
tourism-sector-will-get-benefit-by-giving-free-visa-to-first-five-lakh-foreign-tourists-prahlad-singh-patel

पहले पांच लाख विदेशी टूरिस्ट को मुफ्त वीजा देने से टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा लाभ: प्रहलाद सिंह पटेल

- टूरिज्म सेक्टर को राहत देने वाली घोषणा के लिए पर्यटन मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री का व्यक्त किया आभार नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। कोरोना से प्रभावित टूरिज्म सेक्टर को राहत देने वाली घोषणाओं के लिए पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। सोमवार को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड को एक लाख और ट्रैवल स्टेहोल्डर्स को अब 10 लाख तक लोन देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए उन्हें कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले 5 लाख टूरिस्ट को मुफ्त टूरिस्ट वीजा भी दिया जाएगा। इस योजना की मियाद 31 मार्च 2022 तक या पहले 5 लाख टूरिस्ट वीजा, जो भी पहले घटित होता है, रहेगा। एक टूरिस्ट को एक ही बार इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in