tomar-again-appealed-to-the-farmers-to-end-the-agitation
tomar-again-appealed-to-the-farmers-to-end-the-agitation

तोमर ने फिर की किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को एक बार फिर किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की है। तोमर ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत सरकार कानून के किसी भी प्रावधान पर न केवल बात करने को बल्कि उसके निराकरण के लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों व किसान संगठनों से 11 बार बातचीत कर केन्द्र सरकार ने समाधान निकालने की कोशिश भी की है। वहीं किसान नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानून को लेकर देश का किसान बहुत दुखी है। इसलिए वो राष्ट्रपति तक अपनी फरियाद पहुंचाने जा रहा है। यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि आज किसान हर प्रदेश के राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और देश के मुखिया-राष्ट्रपति को चिट्ठी (रोष पत्र) देंगे। यह पत्र राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। यहां राज्यपाल से मिलकर उनको चिट्ठी सौंपेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in