today-saurabh-will-be-under-the-supervision-of-doctors-throughout-the-day-angiogram-will-be-done-tomorrow
today-saurabh-will-be-under-the-supervision-of-doctors-throughout-the-day-angiogram-will-be-done-tomorrow

आज दिनभर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे सौरभ, कल होगा एंजियोग्राम

कोलकाता, 27 जनवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कैथ लेबोरेटरी में हुई जांच में पता चला है कि उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया है। हालांकि आज सारा दिन उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। गुरुवार को उनका एंजियोग्राम होगा जिसके बाद चिकित्सा शुरू की जाएगी। कैथ लैब में गांगुली के इलाज के लिए तीन चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है। इसमें आफताब खान, सप्तर्षी बसु और डॉ. सरोज मंडल शामिल हैं। गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने बताया है कि मंगलवार को ही सौरभ के सीने में दर्द हो रहा था। बुधवार दोपहर यह दर्द बढ़ गया था जिसके बाद चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in