to-beautify-the-environment-of-nature-people-of-all-communities-should-perform-havan-hema-malini
to-beautify-the-environment-of-nature-people-of-all-communities-should-perform-havan-hema-malini

प्रकृति का माहौल सुंदर करने के लिए सभी सम्प्रदाय के लोग हवन करें : हेमामालिनी

मथुरा, 04 जून (हि.स.)। मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने शुक्रवार को अपने मुम्बई निजी आवास से एक वीडियो जारी करके ब्रजवासियों के साथ देश भर के लोगों से पर्यावरण दिवस पर हवनकृयज्ञ करने की अपील किया है। कहा है कि हवन से प्रकृति का माहौल सुंदर होगा, इससे किसी तरह की हानि नहीं है, सभी सम्प्रदाय के लोग हवन जरूर करें। सांसद एवं सिनेस्टार हेमामालिनी ने वीडियो में कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ घर में रहकर पारम्परिक हवन जरूर करें। कहा कि देश में प्राचीन काल से ही हवन करने की प्रथा चली आ रही है। इससे प्राकृतिक माहौल सकारात्मक बना रहता है। जो नकारात्मक गतिविधियां होती हैं, वह स्वयं नष्ट हो जाती हैं। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हम सब मिलकर हराएंगे, लेकिन सबकी एकजुटता और सहभागिता जरूरी है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सब लोग मिलकर प्राकृतिक माहौल को अच्छा बनाएं। यह सब तभी सम्भव है जब सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in