कौन है ये गैंगस्टर जो तिहाड़ जेल से मांग रहा 5 करोड़ फिरौती, नेता को मारी 26 गोली..सिंगर को भून डाला
कौन है ये गैंगस्टर जो तिहाड़ जेल से मांग रहा 5 करोड़ फिरौती, नेता को मारी 26 गोली..सिंगर को भून डाला

कौन है ये गैंगस्टर जो तिहाड़ जेल से मांग रहा 5 करोड़ फिरौती, नेता को मारी 26 गोली..सिंगर को भून डाला

गुड़गांव (हरियाणा). राजधानी दिल्ली में बने तिहाड़ जेल को देश का सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, कहते हैं यहां की सुरक्षा इस तरह की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। लेकिन यहीं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिससे प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। जेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी अंदर से ही अपनी गैंग चला रहा है। उसने दिल्ली में बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी है। तिहाड़ के अंदर से चला रहा अपनी गैंग बता दें कि जितेंद्र गोगी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा का जाना माना गैंगस्टर है। उस पर हत्या और लट के कई दर्जनों मामले दर्ज हैं। इस समय वह तिहाड़ जेल के 8 में बंद है। पुलिस जांच और छापे के दौरान उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दो राज्यों ने रखा था 10 लाख का इनाम जितेंद्र गोगी को पकड़ने के लिए दिल्ली और हरियाणा सरकार ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। चार साल की कोशिशों को बाद इसी साल दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसको गिरफ्तार किया था। दिनदहाड़े नेता पर उतारी थीं 35 गोलियां बताया जाता है कि दिल्ली नरेला इलाके के नेता वीरेंद्र मान की हत्या में जितेंद्र गोगी और उसकी गैंग का हाथ था। जहां गोगी और उसके गैंग ने दिनदहाड़े वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी थी। सिंगर के सीने में उतारी थीं कई गोलियां गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी ने हरियाणा की जाना-मानी सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या की थी। जहां उसने दो साल पहले 2017 में 22 साल की सिंगर पर गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था, पुलिस और प्रशासन की उसने नाक में दम कर रखी थी, हालांकि इसी साल उसको गिरफ्तार कर लिया। वायरल हुआ था गैंगस्टर का यह वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह कर रहा था, मैं खुद दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा हूं। क्योंकि अब मैं चारों तरफ से घिर चुका हूं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in