three-storey-house-of-gotskar-seized-with-drums-and-drums
three-storey-house-of-gotskar-seized-with-drums-and-drums

ढोल-नगाड़ों के साथ गोतस्कर का तीन मंजिला मकान जब्त .

कुलदीप त्यागी सम्भल, 15 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ पूरे सूबे में अभियान चला रही है। सोमवार को जिले में गोतस्करी व आपराधिक कार्यों में संलिप्त होने और गैंगस्टर एक्ट के आरोपित रेहान के तीन मंजिल मकान को जब्त कर लिया गया। संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय निवासी रेहान पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। वह शातिर गोतस्कर है और गैंगस्टर भी लगा है। इस समय वह जमानत पर जेल से बाहर है। जिले में बदमाशों की संपत्ति कुर्क करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उस पर संगठित गिरोह चलाने और आपराधिक कृत्यों से संपत्ति अर्जित करने व अपराध में लिप्त रहने के आरोप है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार पुलिस बल के साथ रेहान के मियां सराय स्थित आवास पहुंचे। ढोल-नगाड़ों के साथ रेहान आवास पर जब्ती का नोटिस चस्पा करके कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के जरिए बदमाश पर दर्ज मुकदमों की जानकारी लोगों को दी। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार, पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत साढ़े 21 लाख का तीन मंजिला मकान जब्त किया और उस पर सील लगा दी। यह देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सभी लोग अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई की सराहना कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in