three-and-a-half-lakh-doses-of-kovishield-reached-lucknow
three-and-a-half-lakh-doses-of-kovishield-reached-lucknow

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज

लखनऊ , 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए आज साढ़े तीन लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज एयर इंडिया के विमान से मुंबई से लखनऊ लाई गई। आज यह बड़ा कंसाइनमेंट आने के बाद अब इसको रविवार से जिलों में भेजे जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जिससे कि सोमवार से वहां पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सके। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ वैक्सीजन का भी आर्डर दिया है जो कि 11-12 मई तक उपलब्ध होगा। सरकार सोमवार से ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन की प्रक्रिया समाप्त कर रही है। अब इन सभी को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। दस मई से प्रदेश के 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी तक केवल टॉप-सात संक्रमित जिलों में ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी। सूबे में अभी तक लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और बरेली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब दस मई से इसका दायरा बढ़ाकर अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्धनगर तक किया गया। प्रदेश में अब तक 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,35,87,179 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को कल 15,966 तथा अब तक 1,01,923 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in