thousands-of-moist-eyes-gave-final-farewell-to-martyr-vishal-a-resident-of-munger-son-of-bihar
thousands-of-moist-eyes-gave-final-farewell-to-martyr-vishal-a-resident-of-munger-son-of-bihar

बिहार के सपूत मुंगेर निवासी शहीद विशाल को हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

मुंगेर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। कश्मीर के लाल चौक के पास मैसुमा में आतंकी हमले में शहीद बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के नाकी लोहची निवासी सीआरपीएफ जवान विशाल को बुधवार को हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। शहीद जवान का सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम स्थित घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया था, जहां से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया था। शहीद का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार की देर शाम खड़गपुर पहुंचा था। सैकड़ों अश्रुपूर्ण नेत्रों ने बुधवार को अंतिम विदाई दी। परिजनों ने बताया कि विशाल होली की छुट्टी में घर आये थे और 25 मार्च को वापस अपने काम पर लौटे थे। परिजनों को यह भी मालूम नहीं था कि अब उनका लाल फिर कभी गांव नहीं आएगा। बुधवार को कड़ी सुरक्षा और हजारों लोगों की भीड़ के बीच बिहार के सपूत का पार्थिव शरीर घाट तक लाया गया। इस दौरान भारत माता की जय और शहीद विशाल अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। शहीद के अंतिम संस्कार में मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विशाल श्रीनगर में आतंकी हमले में सोमवार को शहीद हो गये थे। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना पहुंचा था। पटना हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद जवानों ने सलामी दी। इस मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान सहित पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल साहित कई अधिकारी उपस्थित थे। देर शाम ही शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेज दिया गया था। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in