there-should-be-a-strong-opposition-in-the-country-before-2024-if-prashant-kishor-joins-the-party-will-be-better-shashi-tharoor
there-should-be-a-strong-opposition-in-the-country-before-2024-if-prashant-kishor-joins-the-party-will-be-better-shashi-tharoor

देश में 2024 से पहले हो एक मजबूत विपक्ष, प्रशांत किशोर के जुड़ने से पार्टी बेहतर होगी तो अच्छी बात: शशि थरूर

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर काफी हलचल है। उनके द्वारा 2024 पर सौंपे गए प्लान और उनके द्वारा पार्टी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश में एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए और उनके जुड़ने से चीजें बेहतर होगी तो अच्छी बात है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए एक रोडमैप तैयार करके दिया है। इस पर कांग्रेस की ये कमेटी ने मंथन कर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार, प्रशांत पार्टी में अपनी भूमिका तय करना चाहते हैं कि वह क्या करेंगे ? प्रशांत किशोर पर शशि थरूर ने आईएएनएस से कहा कि, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं लेकिन अच्छा है कुछ न कुछ चर्चा हो रही है, क्योंकि हमारी पार्टी के भविष्य में देश के भविष्य पर एक अच्छा असर होगा। वहीं अगर पार्टी अच्छा हुआ तो देश में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए और उनके जुड़ने से कुछ चीजें बहतर होती है तो अच्छी बात है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके जुड़ने से एतराज तो नहीं करेंगे तो उन्होंने साफ किया कि, यह वही लोग बता बताएंगे जो नेता इसमें शामिल है, मुझे जानकारी नहीं। दरअसल प्रशांत किशोर की प्रेजेंटेशन पर सोनिया गांधी ने 13 सदस्यीय नेताओं की कमेटी बनाई, कांग्रेस की समिति में एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पी.चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह जैसे नेता थे वहीं इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। --आईएएनएस एमएसके/एचके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in