the-weather-took-a-turn-on-the-mountains-in-the-afternoon-there-was-snowfall-in-kedarnath-dham-the-fire-of-chamoli-forests-was-extinguished-due-to-rain
the-weather-took-a-turn-on-the-mountains-in-the-afternoon-there-was-snowfall-in-kedarnath-dham-the-fire-of-chamoli-forests-was-extinguished-due-to-rain

पहाड़ों पर मौसम ने ली करवट, दोपहर बाद केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बारिश से चमोली के जंगलों की बुझी आग

देहरादून, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई तो वहीं चमोली में बारिश होने से जंगल की आग से राहत मिली। मौसम का मिजाज बदल गया केदारनाथ में बर्फबारी हुई। चमोली में भी मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद बारिश और हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया। बारिश से एक ओर जहां तपती गर्मी से निजात मिली। वहीं, जंगलों में लगी आग भी बुझ गई। जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कई घंटे हल्की बारिश उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित हर्षिल घाटी, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम में कई घंटे हल्की बारिश जारी रही। गुरुवार रात को भी हर्षिल और गंगोत्री घाटी में बारिश हुई थी। देहरादून में चिलचिलाती धूप राजधानी देहरादून में शुक्रवार को भी दिनभर चिलचिलाती धूप खिली रही। जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो गए। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई थी। मैदानों में अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया था। --आईएएनएस स्मिता/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in