the-tourism-sector-suffered-damage-during-the-corona-period-the-state-governments-should-also-bear-the-responsibility---central-government
the-tourism-sector-suffered-damage-during-the-corona-period-the-state-governments-should-also-bear-the-responsibility---central-government

कोरोना काल में पर्यटन क्षेत्र को पहुंचा नुकसान, राज्य सरकारें भी निभाएं जिम्मेदारी - केंद्र सरकार

नई दिल्ली, 14 मार्च ( आईएएनएस )। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोक सभा में यह स्वीकार किया है कि कोरोना काल में पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत का पर्यटन क्षेत्र भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सोमवार को लोक सभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से दुनिया भर में पर्यटन में कमी आई है और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। प्रश्नकाल में बोलते हुए जी किशन रेड्डी ने यह माना कि इस संकट के कारण लाखों नौकरियों में कमी आई है, टूर एंड ट्रेवल्स सेक्टर संकट से गुजर रहा है और इससे जुड़े तमाम लोग इसकी वजह से प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है। 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि विदेश से पर्यटक आएं, देश के अलग-अलग शहरों में जाएं। उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टूर एंड ट्रेवल्स सेक्टर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सहायता का जिक्र करते हुए रेड्डी ने कहा कि यह राज्य का विषय है और राज्य सरकारों को भी लोगों की मदद करने और पर्यटन क्षेत्र की हालत सुधारने के लिए आगे आना चाहिए। प्रश्नकाल के दौरान ही कई सांसदों ने हवाई यात्रा में लगने वाले कई तरह के अतिरिक्त चार्ज का जिक्र करते हुए सरकार से इसे हटाने या कम करने की भी मांग की ताकि पर्यटन करने वाले लोगों के लिए यह सस्ता हो सके। एक अन्य सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोक सभा को बताया कि 2020-21 में कोविड-19 प्रभाव और लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण को छोड़कर, पिछले पांच वर्षों के दौरान भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को कोई नुकसान नहीं हुआ है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in