the-role-of-gandhi-family-in-karti-chidambaram-case-should-be-probed-deeply-dr-sanjay-jaiswal
the-role-of-gandhi-family-in-karti-chidambaram-case-should-be-probed-deeply-dr-sanjay-jaiswal

कार्ति चिदंबरम मामले में गांधी परिवार की भूमिका संदिग्ध, गहराई से हो जांच : डॉ संजय जायसवाल

पटना, 18 मई (आईएएनएस)। चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के मामले में घिरे कार्ति चिदंबरम मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार को कहा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार का कॉकटेल बनी कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए इतने असंवैधानिक कार्य किए हैं कि इनके कारनामे आज भी समय-समय पर बाहर आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि काले धन से इनका लगाव इतना अधिक है कि इन्हें देश के दुश्मन मुल्कों के सामने भी हाथ पसारने में देर नहीं लगती और न ही इन्हें देश और जनता की सुरक्षा का ख्याल रहता है। उन्होंने कहा कि 6 लाख करोड़ की संपत्ति का मालिक होने का दावा करने वाले कार्ति चिदंबरम पर 2011 में पैसे लेकर चीनी नागरिकों की देश में घुसपैठ करवाने के मामले को ही देखें तो यह साफ हो जाता है कि पैसे के लिए यह लोग किसी भी हद तक नीचे गिर सकते हैं। इस मामले में गांधी परिवार की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की तह में जाने पर गांधी परिवार के भी घेरे में आने की संभावना है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि चीन से पैसे खाने की परिपाटी गांधी परिवार ने ही शुरू की थी। उन्होंने कहा कि डोकलाम विवाद के समय राहुल का चोरी-छिपे चीनी दूतावास के अधिकारियों से मिलना, चीनी झड़प के दौरान झूठ बोल-बोलकर सरकार-सेना पर सवाल उठाना और उनके मनोबल को तोड़ने की कोशिश करना सहित कई मामले कांग्रेस पार्टी के साथ गांधी परिवार को संदेह के घेरे में खड़े करते रहे हैं। सरकार को इस पूरे प्रकरण की मांग और गहराई से करवानी चाहिए। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in