the-release-of-rajiv-gandhi-assassination-convict-perarivalan39s-parents39-happiness-knows-no-bounds
the-release-of-rajiv-gandhi-assassination-convict-perarivalan39s-parents39-happiness-knows-no-bounds

राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन की रिहाई से उसके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं

चेन्नई, 18 मई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जैसे ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी ए जी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया, वैसे ही उसके माता-पिता के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। पेरारिवलन के पिता कुयिलतसन और मां अरूपुतम्मल ने पत्रकारों से कहा, हम पेरारिवलन की रिहाई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बहुत अधिक खुश हैं। हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारे बेटे के समर्थन में आवाज उठाई। पेरारिवलन के जोलारपेट्टई स्थित आवास के बाहर उसका परिवार और उसके दोस्त इस खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं। राजीव गांधी की हत्या के आरोप में जब पेरारिवलन को गिरफ्तार किया गया था, तब वह मात्र 19 साल का था। पेरारिवलन की रिहाई के आदेश से इस हत्याकांड में शामिल नलिनी और उसके पति मुरुगन समेत छह अन्य दोषियों की रिहाई की आस भी बढ़ गई है। --आईएएनएस एकेएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in