the-police-recorded-statements-of-those-who-contacted-kalra-for-the-return-of-the-oxygen-concentrator-not-working-properly
the-police-recorded-statements-of-those-who-contacted-kalra-for-the-return-of-the-oxygen-concentrator-not-working-properly

ठीक से काम नहीं कर रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की वापसी के लिए कालरा से संपर्क करने वालों के पुलिस ने दर्ज किए बयान

-कंसंट्रेटर के ठीक से काम नहीं करने की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने लैब से कराया था टेस्ट नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित कालाबाजारी के आरोपित दिल्ली के मशहूर खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा से खरीदे गए ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर की वापसी के लिए संपर्क करने वालों के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। दरअसल कंसंट्रेटर के ठीक से काम नहीं करने पर लोगों ने न सिर्फ इसकी कालरा से शिकायत की थी, बल्कि उसकी वापसी करने की गुजारिश भी की थी। लेकिन कालरा ने कंसंट्रेटर वापस नहीं लिए थे। इस बीच उसके खिलाफ मामला दर्ज दर्ज हुआ कंसंट्रेटर खरीदने वाले क्राइम ब्रांच के पास भी शिकायत लेकर पहुंचे। लोगों की शिकायत को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच आरंभ की और जब्त किए गए कंसंट्रेटर में से एक को जांच के लिए लैब भी भेजा गया तो वह सचमुच ठीक से काम नहीं कर रहा था। दरअसल इसकी जानकारी लैब की तरफ से दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट में हुआ। इसके बाद पुलिस ने फिर पीड़ितों के भी बयान दर्ज कर इस संबंध में भी जांच शुरू कर दी है। उधर इस रिपोर्ट अब नवनीत कालरा के खिलाफ सबूतों की सूची में शामिल करते हुए उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच को अब नवनीत कालरा के जो 2 मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं, उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। दरअसल इन दोनों फोन का इस्तेमाल बरामद कंसंट्रेटर की खरीद-फरोख्त में किया गया था। इन मोबाइल फोन में कंसंट्रेटर की खरीद और उसकी बिक्री के कई इनवॉइस भी मौजूद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in