the-jammu-and-kashmir-police-ensured-that-movement-of-health-workers-and-essential-services-would-be-maintained
the-jammu-and-kashmir-police-ensured-that-movement-of-health-workers-and-essential-services-would-be-maintained

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये सुनिश्चित किया की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आवश्यक सेवाओं की आवाजाही बनी रहेगी

श्रीनगर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कश्मीर में पुलिस को आज निर्देशित किया गया था कि वह लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं की आवागमन परेशानी को सुनिश्चित करे। विजय कुमार, आईजीपी (कश्मीर जोन) ने ट्वीट कर कहा, लॉकडाउन के दौरान, सभी पुलिस इकाइयों को डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और आवश्यक सेवाओं के आवागमन में सुविधा के लिए निर्देशित किया गया है। किसी भी सहायता के लिए 112 डायल करें। जम्मू कश्मीर सरकार ने 11 जिलों में 84 घंटे का लॉकडाउन लगाया है, जो आज से शुरु होकर, सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in