the-issue-of-availability-of-black-fungus-drug-amphoteresin-b-again-raised-in-delhi-high-court
the-issue-of-availability-of-black-fungus-drug-amphoteresin-b-again-raised-in-delhi-high-court

दिल्ली हाईकोर्ट में ब्लैक फंगस की दवाई एम्फोटेरेसिन बी की उपलब्धता का मसला फिर उठा

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स,)। दिल्ली हाईकोर्ट में आज ब्लैक फंगस की दवा ‘एम्फोटेरेसिन बी’ की उपलब्धता का मसला फिर उठा। एक अपील में हाईकोर्ट से कहा गया कि एम्फोटेरेसिन बी दुनिया के कुछ देशों में उपलब्ध है जहां से मंगाई जा सकती है। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इसकी सूचना केंद्र सरकार के वकील को देने का निर्देश दिया ताकि केंद्र सरकार इसका पता लगाकर दवा को मंगवा सके। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील कृष्णन वेणुगोपाल ने कहा कि एम्फोटेरेसिन बी का इंजेक्शन दुनिया के कुछ देशों में मिल सकता है। उन्होंने कहा कि 4-5 देशों में इस इंजेक्शन के मिलने की गुंजाइश है। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रयास करना चाहिए। तब केंद्र सरकार के वकील कीर्तिमान सिंह ने कहा कि सूचना साझा कीजिए, हम इसे केंद्र सरकार को बताएंगे। वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार को इसके लिए कोशिश करनी चाहिए। कोर्ट ने वेणुगोपाल को निर्देश दिया कि एम्फोटेरेसिन बी की उपलब्धता से संबंधित नोट बनाकर दीजिए। इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में दस इंजेक्शन एक लाख 26 हजार रुपये में मिल रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि अगर यह सूचना सार्वजनिक की जाएगी तो लोग इस इंजेक्शन को खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे। वेणुगोपाल ने कहा कि इससे कुछ जाने बचाई जा सकती हैं। इस पर दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि ये सूचना जंगल के आग की तरह फैलेगी और लोग इसे खरीदने की होड़ लगा देंगे। इस पर कोर्ट को आदेश करना चाहिए। तब कोर्ट ने कहा कि अगर हमारा आदेश चाहिए तो हम आधिकारिक रास्ते से ही करेंगे। वकील कीर्तिमान सिंह ने कहा कि वेणुगोपाल हमें सूचना दें हम उस पर काम करेंगे। मेहरा ने कहा कि इसे केंद्र सरकार को ई-मेल के जरिये भी बताया जा सकता है। तब कोर्ट ने कहा कि अगर आयात की जरुरत पड़े तो केंद्र सरकार और उच्चायोग की मदद ली जा सकती है ताकि अच्छी मात्रा में इंजेक्शन लाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in