the-family-who-considered-anirudh-jagannath-their-own-paid-tribute-in-athilapura
the-family-who-considered-anirudh-jagannath-their-own-paid-tribute-in-athilapura

अनिरुद्ध जगन्नाथ को अपना मानने वाले परिवार ने अठिलापुरा में दी श्रद्धांजलि

बलिया, 05 जून (हि. स.)। मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन के बाद उन्हें अपना वंशज मानने वाले परिवार ने अठिलापुरा गांव में शनिवार को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं मॉरीशस में पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्येष्टि के लाइव प्रसारण को भी यहां इन लोगों ने देखा। बलिया के रसड़ा तहसील के अठिलापुरा गांव के जेपी यादव मानते हैं कि 1873 में मॉरीशस गए विदेशी यादव के ही वंशज अनिरुद्ध जगन्नाथ हैं। जेपी यादव के अनुसार विदेशी यादव अठिलापुरा से मेरे ही परिवार से पहले कोलकाता फिर मॉरीशस गए थे। तीन वर्ष पूर्व अनिरुद्ध जगन्नाथ की जड़ों को खोजते हुए एक प्रतिनिधिमंडल अठिलापुरा आया भी था। उसने मेरे परिवार से ही बातचीत की थी। हालांकि किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका था। जेपी यादव ने बताया कि चूंकि हम लोग अनिरुद्ध जगन्नाथ को अपना मानते हैं, इसलिए आज उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम से लाइव जुड़े थे। जेपी यादव ने कहा कि यहां घर पर एक पारिवारिक कार्यक्रम के तहत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी हुआ। इसमें परिवार के ही लोग शामिल हुए। इसमें महिलाएं भी थीं। उन्होंने कहा कि हम उनके निधन से दुखी हैं। उन्होंने हमारी माटी और भाषा को दुनिया में सम्मान दिलाया है, इसका गर्व भी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in