the-country-emerged-as-a-role-model-due-to-the-strong-will-of-prime-minister-modi-gajendra-shekhawat
the-country-emerged-as-a-role-model-due-to-the-strong-will-of-prime-minister-modi-gajendra-shekhawat

प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश रोल मॉडल के रूप में उभरा : गजेंद्र शेखावत

-कहा, 2014 के पहले दिशाहीन होकर कार्य कर रही थी सरकारें संजय सिंह लखनऊ, 06 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले सरकारें जिस तरह दिशाहीन होकर कार्य कर रही थीं, उससे आम जनता के मन में लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति विश्वास खत्म हो रहा था। लोग चर्चा करते थे कि आने वाले समय में भारत का भविष्य क्या होगा, ऐसे समय में देश की जनता ने एक ऐतिहासिक निर्णय किया और नरेन्द्र मोदी जी को देश की बागडोर सौंपी। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के केन्द्रीय सभागार में अपने प्रथम भाषण में यह संकल्प व्यक्त किया कि हमारी भाजपा सरकार गांव गरीब किसान शोषित पीड़ित वंचित लोगों के कल्याण व उद्धार के लिए लिए समर्पित होकर काम करेगी। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश रोल मॉडल के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए कार्य का पूरी दुनिया देख रही परिणाम केन्द्रीय मंत्री शनिवार को केन्द्र सरकार के बजट पर भाजपा लखनऊ महानगर-जिला द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को विश्वेसरैया सभागार में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि देश की जनता ने हमें देश को बदलने का मौका दिया है और अब देश को बदलकर एक नये भारत के निर्माण के लिए कार्य करेंगे। अब सात साल बीतने के बाद सात बजट पेश करने के बाद जब पीछे मुड़कर देखें तो यह सहज रुप से विश्वास होता है कि एक श्रृंखलाबद्ध और सुनियोजित तरीके से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में जिस प्रकार से काम किया गया, आज पूरी दुनिया उस परिणाम को देख रही है। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पीपीई किट निर्यातक बना भारत उन्होंने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को भी हमने चुनौती के रूप में स्वीकार किया और हमने अपने देशवासियों के जीवन की सुरक्षा के लिए काम किया। कोरोना आपदा संकट में हमने अपने करोना योद्धाओं और अपने बहुत से देशवासियों को इस आपदा में खोया। लेकिन, हमने इस चुनौती का सफलतापूर्वक डटकर सामना किया और अगर पूरी दुनिया के परिपेक्ष्य में देखें तो हमारा देश एक रोल मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया। उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पीपीई किट एक्सपोर्टर देश है दुनिया के लगभग डेढ़ सौ देशों को दवाइयां भेजकर हमने सहयोग प्रदान किया है। दुनिया की सबसे सस्ती और प्रभावशाली वैक्सीन बनाई और सबसे बड़ा वैक्सीनाइजेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक जारी किया। देश को आत्मनिर्भर बनाने को 27 लाख करोड़ रुपये का दिया गया पैकेज केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 27 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देकर के देश के समक्ष एक संकल्प प्रस्तुत किया, जिससे आत्मविश्वास जागृत हुआ। हम गर्व से कह सकते हैं कि आज दुनिया की दस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली भारत देश की इकोनॉमी है। वर्ष 2014 में जो देश की गरीब शोषित वंचित लोगों के जन कल्याण की यात्रा प्रारंभ की गई थी वह आज भी जारी है। उप्र में पानी के लिए महिलाओं को नहीं जाना पड़ेगा घर के बाहर शेखावत ने कहा कि जहां तक सरकार द्वारा जल पहुंचाने की बात है तो देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा नगर पंचायतें, नगर परिषद व 707 निकाय हैं। ऐसे परिवारों की कई महिलाओं को आज पीने का व अन्य आवश्यकताओं के लिए पानी लेने के लिए बाहर जाना पड़ता है। लेकिन, योगी सरकार में ऐसे लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है कि महिलाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और घर में ही जल आपूर्ति की जाएगी। इस दिशा में शुरुआती चरण में 50,000 नये परिवारों को जलापूर्ति कनेक्शन की व्यवस्था की जा रही है। रेल सेक्टर में इस साल 12,696 करोड़ का बजट उप्र को मिला उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार रेल का नेटवर्क जो कि देश के दिल की धड़कन है। इसके लिए वर्ष 2009 से 2014 के दौरान उत्तर प्रदेश को जो रेलवे का बजट मिला था, वह मात्र 1106 करोड़ था। लेकिन, उसकी तुलना में इस साल के बजट में 12,696 करोड़ का बजट यूपी को मिला है और दो नई रेल भी मोदी सरकार द्वारा प्रदेश को प्रदान की गई है। इसके साथ ही वर्ष 2023 तक ब्रॉडगेज का शत प्रतिशत इलेक्ट्रिकफिकेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यूपी पुलिस के आधुनिकीकरण पर भारत सरकार 105 करोड़ करेगी खर्च केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी देश में एक मिसाल कायम की है। उत्तर प्रदेश का जिक्र होता है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस का जिक्र आता है। जिस प्रकार की परिस्थितियां पहले राज्य में थी और उसमें जो बदलाव हुआ ह,ै उसके लिए निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस अभिनंदन के योग्य है। उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण पर भारत सरकार 105 करोड़ रुपये खर्च करेगी, ताकि आधुनिक उपकरणों व अस्त्र-शस्त्र से लैस होकर के यहां की कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर किया जा सके। चीनी मिलों की सहायता को 1,000 करोड़ का प्रावधान उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों को भी लाभ मिले जिसके लिए सहायता स्वरूप 1,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ 40 लाख मीट्रिक टन चीनी के स्टॉक के लिए 600 करोड़ रुपये व चीनी निर्यात के लिए दो हजार करोड़ रुपये का चीनी मिलों को इंसेंटिव प्रदान किया जाएगा। गन्ना उत्पादक किसानों को समय पर भुगतान किया जा सके। देश के संसाधनों का उचित उपयोग करते हुए देश को कैसे आत्मनिर्भर बनाते हुए आगे बढ़ाया जा सके इस दिशा में योजनाबद्ध दिशा में कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण कारी बजट घोषणा से सभी उत्साहित हैं और सभी को यह विश्वास है कि वर्ष 2020-21 का बजट नव भारत, हमारे सपनों के भारत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in