the-chairman-wishes-the-members-who-have-completed-their-tenure-in-rajya-sabha
देश
राज्य सभा में कार्यकाल पूरा करने वाले सदस्यों को सभापति ने शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.) । राज्य सभा में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले सांसदों को सभापति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नायडू ने मंगलवार को राज्य सभा में अपना कार्यकाल समाप्त कर रहे सदस्यों मीर मोहम्मद फयाज़, शमशेर सिंह मन्हास तथा नज़ीर अहमद लावे को उपराष्ट्रपति निवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तथा जी किशन रेड्डी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज़, शमशेर सिंह मन्हास और नज़ीर अहमद लावे सहित चार सांसदों का कार्यकाल पूरा हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in