the-central-government-is-considering-the-purchase-of-vaccines-from-pfizer-and-the-terms-of-the-company---dr-vk-paul
the-central-government-is-considering-the-purchase-of-vaccines-from-pfizer-and-the-terms-of-the-company---dr-vk-paul

फाइजर से टीके की खरीद व कंपनी की शर्तों पर केन्द्र सरकार कर रही है विचार- डॉ. वीके पॉल

नई दिल्ली, 27 मई(हि.स.)। अमेरिकी कंपनी फाइजर से टीके की खरीद पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि केंद्र सरकार कंपनी की शर्तों पर विचार कर रही है। फाइजर जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच भारत को वैक्सीन के 5 करोड़ डोज देने के लिए तैयार है। लेकिन कंपनी नुकसान होने पर हर्जाना समेत कुछ अन्य छूट मांग रही है जिस पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है। डॉ. पॉल ने बताया कि फाइजर ने केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान कंपनी ने वैक्सीन पर कई देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के डेटा भी दिखाए। कंपनी ने टीके की खरीद, नुकसान की भरपाई, देनदारी और अप्रूवल के बाद रिसर्च की जरूरी मंजूरी की शर्तें रखीं हैं। इस पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि फाइजर का दावा है कि उसकी वैक्सीन 12 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए सुरक्षित और बेहद असरदार है। कंपनी ने दावा किया कि यह वैक्सीन सबसे पहले भारत में मिले कोरोना के स्ट्रेन पर भी काफी हद तक प्रभावी है। कंपनी ने बताया कि वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर एक महीने तक स्टोर किया जा सकता है। कंपनी फाइजर को 44 देशों में मंजूरी मिल चुकी है जिसमें यूरोपीय देश भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in