the-by-election-was-postponed-to-three-seats-in-lok-sabha-and-eight-seats-in-state-legislatures-due-to-corona
the-by-election-was-postponed-to-three-seats-in-lok-sabha-and-eight-seats-in-state-legislatures-due-to-corona

कोरोना के चलते लोकसभा की तीन और राज्य विधानसभाओं की आठ सीटों पर उपचुनाव टाला गया

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के चलते लोकसभा की तीन सीटों और राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया है। वर्तमान में लोकसभा की दादर व नगर हवेली, मध्यप्रदेश की खांडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीटें रिक्त हैं। इसके अलावा हरियाणा की कालका व एलानाबाद, राजस्थान की वल्भनगर, कर्नाटक की सिंगड़ी, मेघालय की मावरिनक्नेंग व राजाबाला, हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर और आन्ध्रप्रदेश की बडवेल सीट रिक्त हैं। इसके अलावा भी कुछ और सीटें हैं। आयोग का मानना है कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते उपचुनाव कराना सही नहीं होगा। ऐसे में इन सीटों पर मतदान को सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति के ठीक नहीं होने तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है। जनप्रतिनिधि कानून के तहत रिक्त होने पर किसी सीट पर छह महीने के अंदर मतदान कराया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in