the-bjp-started-fighting-in-hooghly-district-as-soon-as-the-list-of-candidates-was-released
the-bjp-started-fighting-in-hooghly-district-as-soon-as-the-list-of-candidates-was-released

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही शुरू हुआ हुगली जिले में भाजपा में घमासान 

हुगली, 15 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले की 18 विधानसभा सीटों पर तीसरे और चौथे चरण में चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को हुगली जिले के 18 में से 17 विधानसभा सीटों के लिए आपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। लेकिन उम्मीवारों की सूची जारी होने बाद ही हुगली जिले में भाजपा का अंतर्द्वंद समाने आने लगा। रविवार को बाद सोमवार को उत्तरपाड़ा विधासभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में उत्तरपाड़ा विधानसभा केंद्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रबीर घोषाल के खिलाफ पोस्टर देखे गए। इन पोस्टरों प्रबीर घोषाल के खिलाफ कई अपशब्द लिखे गए हैं और भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने यह अनुरोध किया गया है कि वे अपने उत्तरपाड़ा के उम्मीदवार को बदलें। वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य ने भी बागी तेवर दिखाते हुए उत्तरपाड़ा विधानसभा केंद्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य भास्कर भट्टाचार्य श्रीरामपुर विधानसभा केंद्र से टिकट न मिलने से हताश हैं। कबीर शंकर बोस को श्रीरामपुर से भाजपा का टिकट दिए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उन्होंने गत 21 वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ पार्टी किया है जबकि कबीर शंकर बोस को पार्टी में आये सिर्फ दो वर्ष हुए है। कबीर शंकर का दो वर्ष मेरे 21 वर्षों पर भारी पड़ गया है। सोमवार अपराह्न सिंगुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला कार्यालय पर ताला जड़ दिया और सिंगुर से रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को भाजपा का उम्मीदवार बनाये जाने के खिलाफ जमके नारेबाजी भी की। तकरीबन दो घंटे तक भाजपा कार्यकाल बंद रहा। इसके बाद हुगली सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष गौतम चटर्जी के हस्तक्षेप के बाद गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय का गेट खोला। इसके अलावा सोमवार को सिंगुर में भाजपा प्रत्याशी रवींद्रनाथ भटाचार्य के खिलाफ पोस्टर भी देखे गए। भले ही सप्तग्राम विधानसभा केंद्र के प्रत्याशी का नाम भाजपा ने घोषित नहीं किया है लेकिन हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेता देवब्रत विश्वास को भाजपा का टिकट दिए जाने की संभावना पर ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी भी सूरत में देवब्रत विश्वास को भाजपा का टिकट नहीं मिलना चाहिए। यदि देवब्रत विश्वास को भाजपा सप्तग्राम विधनसभा क्षेत्र से टिकट देती है तो वे ट्रेन से कटकर अपनी जान दे देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in