the-abvp-asked-mamta-quotdid-you-get-the-mandate-to-kill-usquot
the-abvp-asked-mamta-quotdid-you-get-the-mandate-to-kill-usquot

एबीवीपी ने ममता से पूछा, हमें मौत के घाट उतारने के लिए आपको जनादेश मिला ?

कोलकाता, 03 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से राज्य भर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा ही जा रहा है। साथ ही पार्टी के दफ्तर, कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट तथा आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसके सैकड़ों वीडियो सामने आ चुके हैं। अब राजधानी कोलकाता में स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के केंद्रीय दफ्तर पर भी हमला हुआ है। इसे लेकर एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। "हिन्दुस्थान समाचार" से विशेष बातचीत के जरिए उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा है कि क्या बंगाल की जनता ने उन्हें इसीलिए जनादेश दिया ताकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दें और राज्य भर में हिंसा का खेल खेलें? उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत का मतलब है जनता ने काम करने का मौका दिया है। फिलहाल राज्य भर में कोविड-19 से हालात बिगड़ रहे हैं और किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो, उन्हें लोगों की मदद में जुट जाना चाहिए, जबकि बंगाल में दूसरा ही खेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और हिंसा को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि न केवल एबीवीपी के कोलकाता कार्यालय पर हमले हुए हैं बल्कि राज्य भर में कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। यह तत्काल रोका जाना चाहिए। खान ने कहा कि पार्टी की ओर से राज्यपाल जगदीप धनखड़ और पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी गई है। अगर हमले जारी रहे, तो इसके खिलाफ वृहद आंदोलन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में 20 से 22 की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने एबीवीपी के दफ्तर में हमले किए। यहां मौजूद सांगठनिक सचिव श्रीनिवास, जोनल सेक्रेटरी गोविंद नायक, ज्वाइंट जोनल सेक्रेटरी अपांग्शु और सेंट्रल वर्किंग कमिटी के सदस्य सुमन चंद्र दास पर हमले किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ दी गई हैं। संगठन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दावा किया है कि रविवार से ही 150 से अधिक संख्या में तृणमूल कांग्रेस के बाइकर्स एबीवीपी दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे, इसलिए माना जा रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से हमले किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in