thanks-to-voters-for-their-trust-in-modi39s-leadership-and-bjp-shah
thanks-to-voters-for-their-trust-in-modi39s-leadership-and-bjp-shah

मोदी के नेतृत्व और भाजपा पर भरोसे के लिये मतदाताओं का शुक्रिया: शाह

नयी दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करने के लिये धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्री ने लगातार कई ट्वीट करके कहाए उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत गांवों, गरीबों और किसानों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण की योजना के प्रति अगाध भरोसे की जीत है। मतदाताओं ने निडर और भ्रष्टाचारमुक्त योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रति अपने भरोसे को दोबारा चुना है। मैं लोगों को इस बड़ी जीत के लिये तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी और कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है। शाह ने गोवा के मतदाताओं को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा पर भरोसा बनाये रखने के लिये गोवा की जनता के प्रति शुक्रगुजार हूं। डॉ प्रमोद सावंत और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई। मणिपुर के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुये शाह ने कहा, धन्यवाद मणिपुर। एक संपन्न पूर्वोत्तर के नरेंद्र मोदी के संकल्प ने उन्हें इस क्षेत्र के लोगों के दिल में विशेष स्थान दिया है। यह जीत उसी का सबूत है। मुख्यमंत्री वीरेन सिंह जी, शारदा देवी जी और हमारे कार्यकर्ताओं को बधाई। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के लोगों को भी शुक्रिया अदा कि उन्होंने भाजपा को दोबारा सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने लिखा, देवभूमि ने विकास और प्रधानमंत्री की अगुवाई में भाजपा सरकार के जनकल्याण कार्योँ के प्रति अपने भरोसे को बनाये रखा है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in