tension-in-bhu-over-iftar-party-vc39s-effigy-burnt
tension-in-bhu-over-iftar-party-vc39s-effigy-burnt

इफ्तार पार्टी को लेकर बीएचयू में तनाव, वीसी का पुतला फूंका

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 28 अप्रैल (आईएएनएस)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इफ्तार पार्टी आयोजन के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है। यहां छात्रों के एक समूह ने परिसर में इफ्तार पार्टी आयोजित करने के लिए कुलपति (वीसी) का पुतला फूंका। आक्रोशित छात्रों ने आरोप लगाया कि देश समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है लेकिन वीसी डॉ सुधीर कुमार जैन यहां तुष्टीकरण की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रों में से अधिकांश एबीवीपी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने परिसर में वीसी के आवास के सामने नारेबाजी करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय की संस्कृति के खिलाफ है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वीसी ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महिला महाविद्यालय को चुना ताकि वह महिला छात्रों का ध्रुवीकरण कर सकें और अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता के साथ विभाजन पैदा कर सकें। बुधवार की रात इफ्तार पार्टी को लेकर हुए हंगामे के बाद गुरुवार को बीएचयू परिसर में सांप्रदायिक रंग के पोस्टर दिखाई दिए। बीएचयू के अधिकारी घटना पर टिप्पणी करने को तैयार नहीं थे। जिला अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in