temperature-drops-to-10-degrees-in-delhi-aqi-very-poor
temperature-drops-to-10-degrees-in-delhi-aqi-very-poor

दिल्ली में पारा गिरकर 10 डिग्री तक पहुंचा, एक्यूआई बेहद खराब

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में मंगलवार की सुबह धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम 10 से 11 डिग्री के बीच रहेगा। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 88 फीसदी दर्ज की गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजे 331 रहा। सफर के अनुसार मंगलवार को एक्यूआई में सुधार की संभावना नहीं है क्योंकि परिवहन और दिल्ली में खेतों में जलाई जा रही पराली से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। प्रभावी फार्म फायर काउंट 3,125 है और दिल्ली के पीएम2.5 में इसका योगदान 10 प्रतिशत है। 17 नवंबर को हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार होगा। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in