temperature-drop-in-bihar-due-to-intensification-of-cyclonic-storm-asani
temperature-drop-in-bihar-due-to-intensification-of-cyclonic-storm-asani

चक्रवाती तूफान असानी के तेज होने से बिहार में तापमान में गिरावट

पटना, 9 मई (आईएएनएस)। चक्रवाती तूफान असनी के तेज होने से बिहार के मौसम में बदलाव आएगा। इसकी वजह से अब बिहार के लोग अगले चार पांच दिनों तक गर्मी और गर्म हवाओं से थोड़ी राहात महसूस करेंगे। मौसम विभाग के अधिकारी ने ये जानकारी दी है। बिहार के सभी इलाकों में लगभग 10 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी गई। पटना में सोमवार को तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड था। वहीं चक्रवाती तूफान के बिहार में 11 व 12 मई तक पहुंचने की संभावना है। यह 10 मई को ओडिशा और आंध्रप्रदेश की सीमाओं से टकरायगा। इसका प्रमुख प्रभाव बिहार के पूर्वी जिलों -- भागलपुर, बांका, लक्खीसराय, पुर्णिया, किशनगंज और दक्षिण के जिले नवादा, औरांगाबााद, गया और रोहतक में देखने को मिलेगा। साथ ही तूफान का असर पटना, भोजपुर, अरवल में भी देखा जा सकता है। हालांकि बिहार पहुंचते पहुंचते इस तूफान असर काफी कम हो जाएगा। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वोत्तर के सात राज्यों और बंगाल में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चक्रवात के दौरान राज्य में तेज हवाएं चलेगी। साथ ही भारी बर्षा होने की भी संभावना है। --आईएएनएस पीटी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in