tehri-hydro-power-corporation-gets-shock-from-supreme-court
tehri-hydro-power-corporation-gets-shock-from-supreme-court

टिहरी हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन को सुप्रीम कोर्ट से झटका

- हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। टिहरी हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने पनबिजली परियोजना के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित करने और उसे दूसरे स्थान पर विकसित जमीन देने के साथ मुआवजे की राशि से विकास शुल्क काट लेने पर नाराजगी जताई। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत जारी राशि में केवल वैधानिक कटौती की जा सकती है। राज्य सरकार यह नहीं कह सकती है कि उसकी अपनी नीति है और इस प्रकार मुआवजा कम होगा, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा तय किया हो। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in