tarkishore-presented-budget-special-emphasis-on-education-rural-development-in-bihar-assembly
tarkishore-presented-budget-special-emphasis-on-education-rural-development-in-bihar-assembly

बिहार विधानसभा में तारकिशोर ने पेश किया बजट, शिक्षा, ग्रामीण विकास पर विशेष जोर

पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। पेश में बजट में बजट अनुमान 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रखी गई है, जिसमें शिक्षा और ग्रामीण विकास पर विशेष जोर दिया गया है। पिछले साल बजट में 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रखी गई थी। वित्तमंत्री ने बजट भाषण की शुरूआत कौटिल्य के अर्थशास्त्र के एक संस्कृत श्लोक अलबद्ध लाभार्थ, लब्ध परिरक्षणी..अर्थात जो प्राप्त न हो उसे प्राप्त करना, जो प्राप्त हो गया उसे संरक्षित रखना, और जो संरक्षित हो गया है उसे समानता के आधार पर बांटना से की। इसके बाद उन्होंने कहा, यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल एक जुनून सा दिल में जगाना होता है पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना? बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार, तिनका-तिनका उठाना होता है। प्रसाद ने कहा कि बिहार बजट 2022-23 छह सूत्रों स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग में निवेश, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, आधारभूत संरचना ग्रामीण एवं शहरी, विभिन्न वर्गों का कल्याण से जुड़े हुए हैं। इस बजट में सबसे अधिक खर्च शिक्षा विभाग में करीब 39191 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है जो कुल बजट का करीब 22 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के लिए 16134 करोड़ का प्रस्ताव किया गया है, जो कुल बजट का करीब 15 प्रतिशत है। सड़क प्रक्षेत्र 16430 करोड़ रुपये का प्रावधान है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in