तमिलनाडु में कोरोना के 5881 नए मामले, 97 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोरोना के 5881 नए मामले, 97 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के 5881 नए मामले, 97 लोगों की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गयी और राज्य में कोविड—19 के 5,881 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,45,859 हो गयी है। इसके अनुसार, राज्य में संक्रमण से शुक्रवार को 97 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा मिला कर इस बीमारी से अबतक 3,935 लोगों की जान जा चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 5,864 नये मामले सामने आये थे और पिछले कुछ दिनों से 6000 से अधिक मामले आ रहे थे। राज्य में 29 जुलाई को 6,426 नये मामले सामने आये थे। आज के नये मामलों में विदेशों और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग भी शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 1,83,956 है। शुक्रवार को संक्रमण से 5778 मरीज ठीक हुये। राज्य में 57,968 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। चेन्नई कुल 99,794 मामलों के साथ एक लाख के आंकड़े के कगार पर पहुंच गया है। शहर में 2,113 मरीजों की जान गयी है। वैसे शहर में नये मामलों में गिरावट आ रही है।-newsindialive.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in