tamil-nadu-health-minister-assures-recruitment-of-strike-nurses
tamil-nadu-health-minister-assures-recruitment-of-strike-nurses

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताल कर रहीं नर्सों को भर्ती का दिया आश्वासन

चेन्नई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने हड़ताल करने वाली नर्सों को आश्वासन दिया है कि जब भी पद ख्राली होंगे, सरकार उनकी भर्ती करेगी। इन नर्सो ने कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों में काम किया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार उनमें से लगभग 800 नर्सों की भर्ती करेगी, जो साल 2020 में महामारी की शुरूआत में कॉन्ट्रेक्ट पर काम पर रखी गई थी। इनकी संख्या लगभग 4,000 है। महामारी से निपटने में मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नर्सों की भर्ती की थी। सरकार ने 4,000 नर्सों को काम पर रखा था लेकिन बाद में कुछ नर्से काम छोड़कर चली गईं थी, और 3,200 ड्यूटी पर रहीं थी। फिलहाल नर्सो के 800 पद खाली हैं। सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार कोविड के दौरान काम करने वाली नर्सों और डॉक्टरों की मांगों पर विचार कर रही है। जैसे ही रिक्तियां होंगी, हम उन्हें रोजगार प्रदान करने पर विचार करेंगे। वहीं नसिर्ंग एसोसिएशन ने कहा कि सरकार को उन्हें नौकरी देनी होगी, क्योंकि उन्हें महामारी के दौरान ऐसा आश्वासन दिया गया था। --आईएएनएस एमएसबी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in