tamil-nadu-announcement-of-four-thousand-rupees-help-to-ration-card-holders
tamil-nadu-announcement-of-four-thousand-rupees-help-to-ration-card-holders

तमिलनाडु : राशन कार्डधारकों को चार हजार रुपये की मदद की घोषणा

- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद स्टालिन ने लिये पांच महत्वपूर्ण फैसले - महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में 16 मई से निःशुल्क यात्रा - निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों का खर्च राज्य सरकार देगी चेन्नई, 07 मई (हि.स.)। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पार्टी के चुनावी वादे के मुताबिक पांच महत्वपूर्ण फैसले लिये। इसके तहत राज्य सरकार ने चावल राशन कार्डधारकों को चार हजार रुपये की आर्थिक मदद, महिलाओं को सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा और आविन मिल्क के दाम तीन रुपये प्रति लीटर कम करने की बात कही है। यह फैसला 16 मई से लागू हो जाएगा। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज को सरकारी बीमा योजना के दायरे में लाने का फैसला किया गया है। सरकार ने कोरोना प्रकोप के चलते राशनकार्ड धारकों को चार हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पहली किस्त के रूप में सभी को दो हजार रुपये देने के लिए 4,153.69 करोड़ रुपये की धनराशि मुहैया कराने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार ने राज्य की परिवहन बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने अपने चुनावी घोषणा के अनुसार आविन मिल्क की कीमत में 3 रुपये रुपये प्रति लीटर की कमी की भी घोषणा की। इसके लिए 1,200 करोड़ रुपये सब्सिडी के लिए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा के अनुरूप ‘आपके निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री’ योजना को लागू करने के लिए एक आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में विभाग का गठन करने को भी मंजूरी दी है, जिससे लोगों की शिकायतों का 100 दिन में समाधान किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in