surprising-sampling-of-those-who-roam-the-road-unnecessarily-in-bhopal
surprising-sampling-of-those-who-roam-the-road-unnecessarily-in-bhopal

भोपाल में सड़क पर बेवजह घूमने वालों की औचक सैंपलिंग

भोपाल, 26 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने एक तरफ जहां सख्त रवैया अपनाया है, वहीं बेवजह सड़क पर घूमने वालों की रेंडम सैंपलिंग की जा रही है। इसके तहत सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों की कोरोना जांच होती है। राजधानी में कोरोना की चैन को ब्रेक करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। कई स्तरों पर इसके लिए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बेवजह घूमने वालों की सैंपलिंग की जा रही है जिससे संक्रमण की दर के साथ संक्रमण के फैलाव को भी रोका जा सके। बताया गया है कि राजधानी में लगातार घर से बाहर निकलने वालो के विरुद्ध कार्रवाई और सैंपलिंग भी शुरू करा दी है। इसके साथ ही उन सभी को जो सैंपल दे रहे है उनको रिपोर्ट आने तक घर में सबसे अलग रहने और मास्क लगाकर रखने की हिदायत भी दी जा रही है। शहर में चलते ट्रैफिक के बीच बिना काम के घर से निकलने वाले लोगों की कोरोना जांच जारी है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in