supreme-court-bans-yeddyurappa-and-murugeshpalya-nirani39s-arrest
supreme-court-bans-yeddyurappa-and-murugeshpalya-nirani39s-arrest

येदियुरप्पा और मुरुगेशपाल्या निरानी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व उद्योग मंत्री मुरुगेशपाल्या निरानी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने दोनों के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत के मामले को फिर से चलाने की अनुमति दी थी। सुनवाई के दौरान येदियुरप्पा की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जब एक बार मामले में संज्ञान ले लिया गया तो मुख्यमंत्री के खिलाफ वारंट जारी किया जा सकता है। तब कोर्ट ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हैं, उनके खिलाफ कौन वारंट जारी करेगा। हालांकि कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसमें येदियुरप्पा के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत के मामले को फिर से चलाने की अनुमति दी गई थी। येदियुरप्पा और निरानी के खिलाफ 2011 में निजी निवेशक को 26 एकड़ भूमि आवंटित करने के मामले में शिकायत की गई है। पाश स्पेश इंटरनेशनल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आलम पाशा ने आरोप लगाया था कि वह ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में शामिल हुआ था और छह सौ करोड़ के हाउसिंग प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया था। इसके लिए उसे जून 2010 में 26 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी लेकिन ये आवंटन मार्च 2011 में रद्द कर दिया गया। आलम की शिकायत पर ये मामला 2012 में लोकायुक्त पुलिस को रेफर किया गया और 2013 में चार्जशीट दाखिल की गई। इस केस को इस आधार पर खारिज कर दिया गया कि पुलिस को येदियुरप्पा के खिलाफ मामला चलाने के लिए जरूरी अनुमति नहीं मिली। जब येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद से हटे तो उनके खिलाफ शिकायत फिर से खोलने के लिए याचिका दायर की गई। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in