strong-action-is-expected-from-a-strong-government-on-mahabhrashta-system-varun-gandhi
strong-action-is-expected-from-a-strong-government-on-mahabhrashta-system-varun-gandhi

महाभ्रष्ट व्यवस्था पर एक मजबूत सरकार से मजबूत कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है: वरुण गांधी

नई दिल्ली, 18 फरवरी ( आईएएनएस ) । भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मजबूत सरकार के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि एक मजबूत सरकार से भ्रष्टाचार पर मजबूत कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने विजय माल्या , नीरव मोदी और ऋषि अग्रवाल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ जहां कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लोग आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं ऐसे अमीर लोगों का जीवन वैभव के चरम पर है । पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा , विजय माल्या: 9000 करोड़ , नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़। आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है। अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा किए जा रहे मजबूत सरकार के दावे पर कटाक्ष करते हुए वरुण गांधी ने आगे लिखा , इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक मजबूत सरकार से मजबूत कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है। इससे पहले वरुण गांधी ने कर्ज के बोझ तले लोगों द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्या को लेकर भी सरकारी नीति पर सवाल खड़ा करते हुए 14 फरवरी को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा था , देश का किसान या छोटा दुकानदार हजारों रुपए का भी कर्ज चुका पाए तो उनकी कुर्की होगी या उन्हे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हजारों करोड़ की चोरी करने वालों को आसानी से जमानत मिल जाती है और ये लोग मनमानी कीमत पर लेन-देन कर फिर से अपने वैभवशाली जीवन में लौट जाते हैं। भाजपा सांसद ने मोदी सरकार द्वारा नए भारत के निर्माण की परिकल्पना पर भी सवाल खड़ा करते हुए सरकार की आलोचना की थी। --आईएएनएस पीटीके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in