strengthening-gram-sabha-and-empowering-panchayats-to-collect-tax-tarkishore
strengthening-gram-sabha-and-empowering-panchayats-to-collect-tax-tarkishore

ग्राम सभा को सुदृढ़ बनाने के साथ पंचायतों को कर वसूली का अधिकार मिले : तारकिशोर

पटना, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि पंचायत सरकार को सु²ढ़ करने के लिए ग्रामसभा को और अधिक सशक्त एवं सु²ढ़ करने के साथ-साथ कर वसूली का अधिकार भी पंचायतों को देना होगा। इसके अलावा उन्होंने कार्यपालिका के भी कुछ अधिकार बढ़ाए जाने पर बल दिया। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पंचायत सरकार को सु²ढ़ता प्रदान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी राशि केंद्र एवं राज्य सरकारों के माध्यम से पंचायतों को भेजी जा रही है। ऐसी स्थिति में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता इन राशि के विरुद्ध किए जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन को अपने संबंधित क्षेत्रों में देखें। उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत ई-संपत्ति काडरें के वितरण का शुभारंभ किया गया है। इससे ग्रामीण स्तर पर विवादों के निपटारे में मदद मिलेगी। उन्होंने बिहार सरकार में किए गए पंचायती राज संस्थाओं को सु²ढ़ करने के प्रयास की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसके बेहतर परिणाम दिख रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के एक वक्तव्य की याद दिलाते हुए कहा कि गांवों से पलायन हम तभी रोक सकते हैं, जब हम सारी सुविधाएं पंचायतों में पहुंचाएं। उनकी इस सोच को अमलीजामा पहनाते हुए सरकार ने गांव में बिजली, शुद्ध पेयजल, सिंचाई, शिक्षा के सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित किए हैं, जिसके कारण ग्रामीण भारत पूर्व की अपेक्षा अधिक सु²ढ़ हुआ है एवं वहां सुविधाएं भी बढ़ी हैं। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in