strange-statement-of-the-minister-in-the-case-of-death-due-to-drinking-alcohol-in-bihar-said--after-all-where-will-the-government-put-police
strange-statement-of-the-minister-in-the-case-of-death-due-to-drinking-alcohol-in-bihar-said--after-all-where-will-the-government-put-police

बिहार में शराब पीने से मौत मामले में मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, कहा- आखिर सरकार कहां-कहां पुलिस लगाएगी

बेतिया, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के विभिन्न जिलों में एक ओर जहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है, वहीं राज्य के मंत्री अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद का कहना कि आखिर सरकार कहां-कहां पुलिस लगाएगी। उन्होंने यह भी माना कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके घर वाले शराब पीते हैं, उनको समय से सूचना देनी चाहिए। बिहार के नौतन क्षेत्र के विधायक और मंत्री नारायण प्रसाद अपने क्षेत्र में लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पीड़ित व्यक्तियों को देखने अस्पताल गए और लोगों से जानकारी ली। इस दौरान मंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि आखिर सिस्टम कहां फेल है तो मंत्री ने जवाब दिया, आखिर सरकार कितना पुलिस रखेगी। कहां-कहां, कौन-कौन गांव, किस व्यक्ति के पास रखेंगे? वहां जो लोग शराब पीते हैं, उनके घर के लोगों को सूचना देनी चाहिए कि हमारे घर के लोग फलां जगह शराब पीते हैं और जब कार्रवाई नहीं होती, तब सरकार जिम्मेदार होती। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद जिला और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे है। उन्होंने भी अस्पताल जाकर चिकित्सकों से मुलाकात की है और बेहतर इलाज का निर्देश दिया है। उन्होनंे भरोसा देते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी तय हो जाए तो सरकार अवश्य कार्रवाई करेगी। मंत्री ने माना कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी कुछ लोग चोरी छिपे शराब बनाते है और जहरीली शराब बनाते हैं, जो नुकसानदेह होता है। उल्लेखनीय है कि बिहार के मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारस जिले में पिछले एक पखवारे कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। --आईएएनएस एमएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in