stock-market-a-downward-trend-continues-sensex-slips-415-points
stock-market-a-downward-trend-continues-sensex-slips-415-points

शेयर बाजारः गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 415 अंक तक फिसला

योगिता नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन भी कमजोरी दिखाने वाला दिन ही साबित हो रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान में जरूर की, लेकिन शुरुआती मिनट में ही वो 200 से ज्यादा अंक लुढ़क गया। इसी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 27.2 अंक की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। अंतरराष्ट्रीय बाजार के दबाव में भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत से ही निगेटिव सेंटिमेंट्स हावी हो गए। बीएसई के सेंसेक्स ने 9.47 अंक की मामूली तेजी दिखाते हुए 49171.28 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। लेकिन भारी बिकवाली के कारण शुरुआती दो मिनट में ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा नीचे फिसल गया। इस स्तर पर कुछ लिवाली का जोर दिखा, लेकिन ये लिवाली भी टिक नहीं सकी। जिसके कारण शेयर बाजार लगातार लुढ़कता चला गया। शेयर बाजार का काम शुरू होने के बाद बीस मिनट का कारोबार होते होते सेंसेक्स 415.23 अंक का गोता लगाकर 48746.58 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में लिवाली का जोर दिखा जिसके कारण सेंसेक्स में कुछ सुधार होता हुआ नजर आया। सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान में की। बाजार खुलते ही निफ्टी ने 27.2 अंक लुढ़क कर 14823.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी में करीब 75 अंकों की गिरावट आ गई। इसके बाद भी निफ्टी संभल नहीं सका और अगले बीस मिनट के कारोबार में निफ्टी 122.60 अंक लुढ़कते हुए 14728.15 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद बाजार में कुछ देर के लिए लिवाली का जोर भी बना, जिसके कारण इसमें करीब 45 अंकों का सुधार भी हुआ। लेकिन उसके बाद शेयर बाजार में दोबारा बिकवाल हावी हो गए। जिससे सूचकांकों में गिरावट का सिलसिला फिर शुरू हो गया। शेयर बाजार में फिलहाल बिकवाली का दबाव बना हुआ है, लेकिन रुक-रुक कर लिवाली भी हो रही है। जिसके कारण बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इस बिकवाली और लिवाली के बीच सुबह दस बजे सेंसेक्स 351.93 अंक गिरकर 48809.88 अंक के स्तर पर और निफ्टी 95.35 अंक गिर कर 14755.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के अभीतक के कारोबार में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.62 फीसदी, एनटीपीसी 1.82 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.33 फीसदी, एल एंड टी 0.83 फीसदी और टाटा स्टील 0.53 फीसदी की तेजी बनाए हुए हैं। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.09 फीसदी, एचडीएफसी में 1.83 फीसदी, हिंद यूनिलीवर में 1.7 फीसदी, श्री सीमेंट में 1.6 फीसदी और जेएसडब्लू स्टील में 1.41 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in