states-and-union-territories-allotted-additional-80-thousand-vials-of-amphotericin-b
states-and-union-territories-allotted-additional-80-thousand-vials-of-amphotericin-b

राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 80 हजार शीशियां आवंटित

- 26 मई को एम्फोटेरिसिन-बी की 29 हजार 250 शीशियों का आवंटन किया गया नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। म्यूकरमाइकोसिस बीमारी के इलाज में उपयोग में लाई जाने वाली एम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त 80 हजार शीशियां राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित की गई है। गुरुवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने ट्वीट करके बताया कि म्यूकरमाइकोसिस के उपचार में उपयोग की जाने वाली एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29 हजार 250 अतिरिक्त शीशियां 26 मई को सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित की गई थीं। 27 मई को फिर एम्फोटेरिसिन-बी की 80 हजार शीशियों का आवंटन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in