state-will-become-self-reliant-with-enterprise-entrepreneur-and-industry-tarkishore
state-will-become-self-reliant-with-enterprise-entrepreneur-and-industry-tarkishore

उद्यम, उद्यमी और उद्योग से राज्य बनेगा आत्मनिर्भर : तारकिशोर

पटना, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उद्यम, उद्यमी और उद्योग से राज्य आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि बिहार इथेनॉल हब के रूप में विकसित हो सकता है। राज्य में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उद्योग मंत्री मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग ब्रजेश मेहरोत्रा, वित्त विभाग के सचिव धर्मेद्र सिंह, उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, सांस्थिक वित्त निदेशालय के निदेशक एवं अपर सचिव वित्त विभाग मिथिलेश मिश्र, राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, राज्य में कार्यरत बैंकों के शीर्ष पदाधिकारी एवं इथेनॉल इकाइयों के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इथेनॉल उत्पादन की बड़ी अच्छी संभावनाएं हैं। प्रचुर मात्रा में यहां इथेनॉल उत्पादन के लिए कच्चे माल के रूप में संसाधन उपलब्ध हैं। बिहार इथेनॉल हब के रूप में विकसित हो सकता है। उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को इथेनॉल इकाइयों के विभिन्न प्रस्तावों को शीघ्रतापूर्वक निष्पादित करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 17 इथेनॉल इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इथेनॉल इकाइयों को एक साल का समय दिया गया है। इस मौके पर उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि इथेनॉल उत्पादन इकाइयों के वित्त पोषण में आ रही बाधाओं को तत्परतापूर्वक दूर करने के लिए एवं बैंकों के वरीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करें एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा, पहले इथेनॉल का कोटा कम था, लेकिन काफी के प्रयास के बाद अब यह दोगुना हो गया है। हमारा प्रयास है कि किसानों की आमदनी बढ़े। इथेनॉल का उत्पादन राज्य में शीघ्र शुरू हो। बैठक के क्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा इथेनॉल इकाइयों के वित्तपोषण में आ रही कठिनाइयों के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से बताया। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के महाप्रबंधक द्वारा बैठक में उठाए गए मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने एवं संबंधित बैंकों के माध्यम से प्रस्तावित आवेदनों को शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया गया। --आईएएनएस एमएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in