state-government-should-help-hurricane-victims-immediately-fadnavis
state-government-should-help-hurricane-victims-immediately-fadnavis

तूफान प्रभावितों को तत्काल मदद करे राज्य सरकार : फडणवीस

मुंबई, 19 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को ताउते तूफान प्रभावितों को तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तूफान प्रभावित इलाकों में जिन घरों की बिजली का कनेक्शन प्रभावित हुआ है, उसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए। ताउते तूफान प्रभावित जिलों के दौरे पर निकले फडणवीस ने बुधवार को रायगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने यहां जिलाधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में हुए नुकसान का जायजा लिया है। जिले में 8 से 10 हजार घरों का नुकसान हुआ है औऱ 200 से अधिक स्कूल गिर गए हैं। 5 हजार हेक्टेयर से अधिक बागवानी का नुकसान हुआ है। 70 हजार घरों का बिजली कनेक्शन टूट गया है। फडणवीस ने कहा कि इस जिले में एक साल पहले निसर्ग तूफान से भी लोगों का नुकसान हुआ था। उस समय सरकार ने जो मदद की घोषणा की थी, वह अब तक सभी प्रभावितों को नहीं मिली है। एक साल में दूसरी बार आए तूफान से यहां के लोग परेशान हैं। फडणवीस ने कहा कि यह पूरे राज्य का सवाल नहीं है, सिर्फ 4-5 जिलों की समस्या है। इस समय कोरोना लॉकडाउन की वजह से स्थिति चिंताजनक है लेकिन सरकार को तूफान प्रभावित जिलों में भरपूर मदद करनी चाहिए। फडणवीस के साथ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर और भाजपा नेता प्रसाद लाड सहित कई प्रमुख पदाधिकारी गए हैं। भाजपा नेता तूफान प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in