stalin-dispatches-first-consignment-of-relief-material-to-sri-lanka
stalin-dispatches-first-consignment-of-relief-material-to-sri-lanka

स्टालिन ने श्रीलंका के लिए राहत सामग्री की पहली खेप को रवाना किया

चेन्नई, 18 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को श्रीलंका के लिए राहत सामग्री की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है। स्टालिन ने चेन्नई बंदरगाह से 9,000 टन चावल, 200 टन दूध पाउडर और 24 टन आवश्यक दवाओं को लेकर जहाज को हरी झंडी दिखाई। राहत सामग्री की कुल कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। इससे पहले स्टालिन ने कहा था कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद तमिलनाडु 40,000 टन चावल, 500 टन मिल्क पाउडर और जीवन रक्षक दवाएं श्रीलंका को बैचों में भेजेगा। उन्होंने लोगों से मानवीय आधार पर दान करने की भी अपील की, ताकि जरूरी सामान खरीदकर श्रीलंका भेजा जा सके। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in