उत्तराखंड में एसएसबी के 3 जवानों समेत 224 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 6300 के पार
उत्तराखंड में एसएसबी के 3 जवानों समेत 224 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 6300 के पार

उत्तराखंड में एसएसबी के 3 जवानों समेत 224 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 6300 के पार

- आज 109 मरीज स्वस्थ होने के बाद किए गए डिस्चार्ज, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2,549 दधिबल यादव देहरादून, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 224 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं, जिनमें एसएसबी के तीन जवान भी हैं। हालांकि इस दौरान 109 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,328 और राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई है। राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने सोमवार शाम 7.30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य में 224 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अल्मोड़ा जिले में तीन, देहरादून में 10, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 48, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में एक, ऊधम सिंह नगर में 30 और उत्तरकाशी में 10 मरीज हैं। इनमें पिथौरागढ़ में एसएसबी के तीन जवान भी हैं, जो जम्मू-कश्मीर से आए हैं। इनके अलावा अन्य किसी मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ज्यादातर लोग उत्तराखंड के ही हैं और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने से ये संक्रमित हुए हैं। इस दौरान एम्स (ऋषिकेश) में 28 वर्षीय एक पुरुष मरीज की और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 30 वर्षीय और 70 वर्षीय दो पुरुष मरीजों की मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 66 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य से 38 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही बाहर जा चुके हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,328 हो गई है। उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 109 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा में नौ, चमोली में एक, देहरादून में 22, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 24, पौड़ी में सात, टिहरी में चार, ऊधम सिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी में छह मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 2,549 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 56, बागेश्वर में तीन, चमोली में एक, चंपावत में 26, देहरादून में 427, हरिद्वार में 866, नैनीताल में 404, पौड़ी में 23, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 38, ऊधम सिंह नगर में 594 और उत्तरकाशी में 70 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में आज 4,026 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 3,349 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 1,30,531 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 5,398 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट औसत 18.23 दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर गिरकर 58.07 प्रतिशत हो गई है और अबतक जांचे गए सैम्पल के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की औसत दर 4.85 प्रतिशत पर आ गई है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in