srinagar-encounter-three-security-personnel-including-a-dsp-crpf-sub-inspector-and-constable-injured-operation-continues
srinagar-encounter-three-security-personnel-including-a-dsp-crpf-sub-inspector-and-constable-injured-operation-continues

श्रीनगर मुठभेड़ः एक डीएसपी, सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल, अभियान जारी

श्रीनगर, 28 जून (हि.स.)। श्रीनगर के बाहरी इलाके मल्हूरा में सोमवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान एक डीएसपी और सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल समेत तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। अभी भी एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैंस जिन्हें मार गिराने के लिए अभियाऩ जारी है। सोमवार को सुरक्षाबलों को मल्हूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक डीएसपी और सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल समेत तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को तुरंत सैन्य अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है। इस आंतकरोधी अभियान में हालाकि सुरक्षाबल बार-बार आतंकियों से आत्मसर्म्पण करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों की अपील को अनसूना करके गोलीबारी जारी रखे हुए हैं। वहीं मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबल स्थानीय लोगों को भी मौके से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं ताकि जनहानि न हो सके। मुठभेड़ फिलहाल जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in