special-trains-will-run-despite-lockdown-in-bengal
देश
बंगाल में लॉकडाउन के बावजूद चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
कोलकाता,16 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। लेकिन बसें, लोकल ट्रेनें, मेट्रो, ऑटो और टैक्सी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने एक बयान जारी कर घोषणा की है कि लोकल और ईएमयू ट्रेन सेवा पर रोक रहेगी। पूर्व रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा, “पश्चिम बंगाल में सभी स्थानीय, उपनगरीय और ईएमयू ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी। लेकिन अन्य विशेष ट्रेनें, मेल, एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों, पार्सल ट्रेनों और मालगाड़ियों की सेवाएं अगले आदेश तक निर्धारित समय के मुताबिक चलती रहेंगी।” हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश